अस्थायी युद्धविराम के समाप्त होते ही इजरायल ने फिर किया गाजा पर हमला

By: Shilpa Fri, 01 Dec 2023 5:30:52

अस्थायी युद्धविराम के समाप्त होते ही इजरायल ने फिर किया गाजा पर हमला

नई दिल्ली। इजराइल-हमास युद्ध में एक बार फिर से बमबारी शुरू हो गई है। आज दोनों के बीच अस्थायी युद्धविराम समाप्त हो गया, जिसकी मध्यस्थता कर रहे कतर का कोई बयान भी सामने नहीं आया है। कतर ने युद्धविराम के विस्तार के बारे में तत्काल कोई सूचना नहीं दी, जिससे नए सिरे से लड़ाई की संभावना बढ़ गई है।

इजरायल पीएम बेंजामिन नेतन्याहू की सेना ने गाजा में अपना जमीनी और हवाई अभियान शुरू कर दिया है। दोनों पक्षों के बीच इसे आगे बढ़ाने के लिए समझौते की घोषणा नहीं की गई है। युद्धविराम खत्म होने से कुछ घंटे पहले इजरायल ने कहा कि उसने गाजा से दागे गए एक रॉकेट को रोक लिया है। हमास से जुड़े मीडिया ने गाजा के उत्तरी हिस्सों में विस्फोटों और गोलीबारी की आवाजें सुनाई देने की खबरें दी हैं। सात दिवसीय युद्धविराम 24 नवंबर को शुरू हुआ था। इसे दो बार बढ़ाया गया। इस दौरान गाजा में रखे गए 105 बंधकों और इजरायली जेलों में बंद 240 फिलिस्तीनी कैदियों की रिहा किया गया।

गौरतलब है कि युद्ध विराम शुक्रवार सुबह 7 बजे समाप्त हो गया। युद्ध एक सप्ताह पहले 24 नवंबर को रोका गया था, जो शुरुआत में चार दिनों तक चला और फिर कतर और साथी मध्यस्थ मिस्र की मदद से कई दिनों तक बढ़ा दिया गया। इस बार भी हमास ने युद्धविराम का प्रस्ताव रखा था, लेकिन उस पर बात नहीं बन पाई।

एक्स पर एक पोस्ट में इजराइल डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने कहा, “हमास ने परिचालन विराम का उल्लंघन किया, और इसके अलावा, इजरायली क्षेत्र की ओर गोलीबारी की। आईडीएफ ने गाजा में हमास आतंकवादी संगठन के खिलाफ लड़ाई फिर से शुरू कर दी है।” संघर्ष विराम शुक्रवार को स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 7 बजे समाप्त होने वाला था। गुरुवार का विस्तार 24 नवंबर को शुरू हुए शुरुआती चार दिवसीय संघर्ष विराम का दूसरा विस्तार था। मंगलवार को इसे दो दिन के लिए बढ़ाया गया था। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, सात दिवसीय संघर्ष विराम समाप्त होने से कुछ समय पहले, इजरायल ने कहा कि उसने गाजा से दागे गए एक रॉकेट को मार गिराया, जबकि हमास समूह से जुड़े मीडिया हाउस ने उत्तरी गाजा में विस्फोट और गोलीबारी की सूचना दी।

टेलीग्राम पर हमास ने दिया अपडेट

हमास द्वारा संचालित आंतरिक और राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्रालय ने अपने टेलीग्राम अकाउंट पर कहा कि दक्षिणी गाजा पट्टी पर कई हवाई हमले हुए हैं। एक बयान में, मंत्रालय ने यह भी कहा कि इजरायली विमान क्षेत्र के ऊपर आसमान में हैं। मिस्र की राज्य सूचना सेवा के अनुसार, मिस्र और कतरी वार्ताकार अधिक बंधकों और कैदियों की रिहाई की सुविधा के लिए और पट्टी में अधिक सहायता की अनुमति देने के लिए गाजा में लड़ाई को अतिरिक्त दो दिनों के लिए बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं।

युद्धविराम के बदले छोड़ने होंगे बंधक

उधर, इजरायली अधिकारियों ने बार-बार कहा है कि लड़ाई में विराम के किसी भी विस्तार की शर्त यह है कि हमास को प्रतिदिन बंधक बनाई गई 10 इजरायली महिलाओं और बच्चों को रिहा करना होगा। समझौते की शर्तों के तहत, इजरायल ने प्रत्येक इजरायली बंधक को रिहा करने के लिए तीन फिलिस्तीनियों को मुक्त किया। गुरुवार को, इजरायल और हमास दोनों ने संकेत दिया कि वे लड़ाई फिर से शुरू करने के लिए तैयार हैं।

युद्धविराम खत्म होने के एक घंटे बाद ही बमबारी शुरू


द टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार, आज युद्धविराम के समाप्त होने के एक घंटे बाद ही इजरायल ने गाजा पर रॉकेट दाग दिया। एक सप्ताह में यह पहला हमला है, जो दोनों सेनाओं के बीच सहमत युद्धविराम की समाप्ति के बाद हुआ।

कई आतंकियों को मारने का दावा

इजरायली सेना (आईडीएफ) ने कहा है कि गाजा के भीतर रॉकेट हमले से कई आतंकियों को मारा गया है। वहीं, गाजा से दागे गए एक रॉकेट को इजरायली सेना ने नष्ट भी कर दिया। हमले से किसी के घायल होने की रिपोर्ट नहीं है।

ज्ञातव्य है कि आईडीएफ ने सात दिनों के युद्धविराम के पूरा होने के बाद पहले ही लड़ाई जारी रखने की बात कही थी। आईडीएफ के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने बीते दिन कहा था कि आईडीएफ लड़ाई फिर से शुरू करने के लिए तैयार है।

द टाइम्स ऑफ इजरायल ने कहा कि उत्तरी गाजा पट्टी में गोलीबारी और विस्फोटों की आवाजें सुनी जा रही हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com